Thursday, January 31, 2013

भरी है अंजुमन लेकिन किसी से दिल नहीं मिलता,
हमीं में आ गया कुछ नुक्स, या कामिल नहीं मिलता।
 
[(अंजुमन = महफ़िल), (कामिल = पूर्ण योग्य)]
 
पुरानी रोशनी में और नई में फ़र्क़ इतना है,
उसे किश्ती नहीं मिलती इसे साहिल नहीं मिलता।
 
(साहिल = किनारा)

-अकबर इलाहाबादी

No comments:

Post a Comment