Friday, March 1, 2013

हमेशा ये भी होता है, हमेशा यूँ भी होता है ....

हमेशा ख़्वाब पूरा हो, कभी ऐसा नहीं होता
हमेशा सब अधूरा हो, कभी ऐसा नहीं होता

हमेशा हम सही ठहरें, अना ऐसी ग़लत होगी
हमेशा हम ग़लत ठहरें, सज़ा ऐसी ग़लत होगी

हमेशा सब ये कहते हैं नहीं मिलती हमें मंजिल
हमेशा ही नहीं आती हैं लेकिन, राह में मुश्किल

हमेशा ग़मज़दा रहता नहीं है, कोई भी इंसां
हमेशा को नहीं करती हैं लेकिन, घर में घर-खुशियाँ

हमेशा एक-सा रहता नहीं है, ये ज़माना भी
हमेशा, जो  नया होगा, वो कल होगा पुराना भी

हमेशा ये भी होता है, हमेशा यूँ भी होता है ....

-आलोक श्रीवास्तव

No comments:

Post a Comment