बीज डाल दे फल निकलेगा,
हर मुश्किल का हल निकलेगा |
मोम बनेगा हर पत्थर जब,
तू ज्वाला बन जल निकलेगा
जब भागीरथ बन जाएगा
उस दिन गंगाजल निकलेगा
तानसेन बन जब गाएगा
हर इक दीपक जल निकलेगा
तू जो पानी समझ रहा है
मत जाना दलदल निकलेगा
अपने भीतर झाँक ज़रा सा
काजल ही काजल निकलेगा
सूरत से मासूम दिखेगा
पर वो ही क़ातिल निकलेगा
अक्षर अक्षर जोड़ “आरसी”
इक दिन तू भी चल निकलेगा
- आर० सी० शर्मा “आरसी”
हर मुश्किल का हल निकलेगा |
मोम बनेगा हर पत्थर जब,
तू ज्वाला बन जल निकलेगा
जब भागीरथ बन जाएगा
उस दिन गंगाजल निकलेगा
तानसेन बन जब गाएगा
हर इक दीपक जल निकलेगा
तू जो पानी समझ रहा है
मत जाना दलदल निकलेगा
अपने भीतर झाँक ज़रा सा
काजल ही काजल निकलेगा
सूरत से मासूम दिखेगा
पर वो ही क़ातिल निकलेगा
अक्षर अक्षर जोड़ “आरसी”
इक दिन तू भी चल निकलेगा
- आर० सी० शर्मा “आरसी”
No comments:
Post a Comment