सुना है वो हमें भुलाने लगे है
तो क्या हम उन्हे याद आने लगे है
हटाए थे जो राह से दोस्तों की
तो पत्थर मेरे घर में आने लगे है
ये कहना था उनसे मुहब्ब्त है मुझको
ये कहने में मुझको ज़माने लगे है
क़यामत यकीनन करीब आ गई है
"ख़ुमार" अब तो मस्ज़िद में जाने लगे है
-ख़ुमार बाराबंकवी
तो क्या हम उन्हे याद आने लगे है
हटाए थे जो राह से दोस्तों की
तो पत्थर मेरे घर में आने लगे है
ये कहना था उनसे मुहब्ब्त है मुझको
ये कहने में मुझको ज़माने लगे है
क़यामत यकीनन करीब आ गई है
"ख़ुमार" अब तो मस्ज़िद में जाने लगे है
-ख़ुमार बाराबंकवी
No comments:
Post a Comment