क्या तेरी औकात बता
तू मत अपनी ज़ात बता
अपने बीच हुआ जो भी
खुल कर पूरी बात बता
दुनियां आदर देगी पर
मत खुद को सुकरात बता
लिखना केवल सच को सच
दिन को तो मत रात बता
हमको भी कुछ कहना है
तू अपने जज़्बात बता
मेरी जफ़ा का ज़िक्र तो कर
तू ने की जो घात बता
मेरा तो रब मालिक है
कुछ अपने हालात बता
-आर० सी० शर्मा "आरसी"
तू मत अपनी ज़ात बता
अपने बीच हुआ जो भी
खुल कर पूरी बात बता
दुनियां आदर देगी पर
मत खुद को सुकरात बता
लिखना केवल सच को सच
दिन को तो मत रात बता
हमको भी कुछ कहना है
तू अपने जज़्बात बता
मेरी जफ़ा का ज़िक्र तो कर
तू ने की जो घात बता
मेरा तो रब मालिक है
कुछ अपने हालात बता
-आर० सी० शर्मा "आरसी"
No comments:
Post a Comment