Tuesday, November 28, 2017

पूछ लेते वो बस मिज़ाज मिरा

पूछ लेते वो बस मिज़ाज मिरा 
कितना आसान था इलाज मिरा 

चारा-गर की नज़र बताती है 
हाल अच्छा नहीं है आज मिरा 

(चारा-गर = चिकित्सक)

मैं तो रहता हूँ दश्त में मसरूफ़ 
क़ैस करता है काम-काज मिरा 

(दश्त = जंगल), (मसरूफ़ = व्यस्त), (क़ैस = मजनू)

कोई कासा मदद को भेज अल्लाह 
मेरे बस में नहीं है ताज मिरा 

(कासा = भिक्षापात्र)

मैं मोहब्बत की बादशाहत हूँ 
मुझ पे चलता नहीं है राज मिरा 

-फ़हमी बदायूनी

No comments:

Post a Comment