बस नफ़ा ही नफ़ा है ख़सारा नहीं
इश्क़ के खेल में कोई हारा नहीं।
(ख़सारा = हानि, घाटा, नुक्सान)
दिल पे क़ायम है तेरी हुकूमत अभी
हमने यादों का परचम उतारा नहीं।
कौन उतरा है उस पार अब तक यहाँ
इश्क़ के इस भंवर में किनारा नहीं।
मुंतज़िर हम रहे कोई आवाज़ दे
हमको लेकिन किसी ने पुकारा नहीं।
(मुंतज़िर = प्रतीक्षारत)
फूल थे ख़ार समझे गए हम सदा
बागबां ने भी हमको दुलारा नहीं।
कौन रखता यूं आँखों में काजल मेरी
मैं किसी आँख का भी तो तारा नहीं।
फिर भले सर कटे सच की ख़ातिर तो क्या
पर मुकरना तो मुझको गवारा नहीं।
- विकास वाहिद
१८/०६/२०१९
इश्क़ के खेल में कोई हारा नहीं।
(ख़सारा = हानि, घाटा, नुक्सान)
दिल पे क़ायम है तेरी हुकूमत अभी
हमने यादों का परचम उतारा नहीं।
कौन उतरा है उस पार अब तक यहाँ
इश्क़ के इस भंवर में किनारा नहीं।
मुंतज़िर हम रहे कोई आवाज़ दे
हमको लेकिन किसी ने पुकारा नहीं।
(मुंतज़िर = प्रतीक्षारत)
फूल थे ख़ार समझे गए हम सदा
बागबां ने भी हमको दुलारा नहीं।
कौन रखता यूं आँखों में काजल मेरी
मैं किसी आँख का भी तो तारा नहीं।
फिर भले सर कटे सच की ख़ातिर तो क्या
पर मुकरना तो मुझको गवारा नहीं।
- विकास वाहिद
१८/०६/२०१९
No comments:
Post a Comment