Friday, August 23, 2019

छोड़ा न मुझे दिल ने, मिरी जान कहीं का

छोड़ा न मुझे दिल ने, मिरी जान कहीं का
दिल है कि नहीं मानता, नादान कहीं का

जाएँ तो कहाँ जाएँ, इसी सोच में गुम हैं
ख़्वाहिश है कहीं की तो, है अरमान कहीं का

हम हिज्र के मारों को कहीं, चैन कहाँ है
मौसम नहीं जचता हमें, इक आन कहीं का

(हिज्र = जुदाई)

इस शोख़ी-ए-गुफ़्तार पर, आता है बहुत प्यार
जब प्यार से कहते हैं वो, शैतान कहीं का

(शोख़ी-ए-गुफ़्तार = सुख़द बातचीत)

ये वस्ल की रुत है कि, जुदाई का है मौसम
ये गुलशन-ए-दिल है कि, बयाबान कहीं का

कर दे न इसे ग़र्क़ कोई, नद्दी कहीं की
ख़ुद को जो समझ बैठा है, भगवान कहीं का

इक हर्फ़ भी तहरीफ़-ज़दा, हो तो दिखाए
ले आए उठा कर कोई, क़ुरआन कहीं का

(हर्फ़ = अक्षर), (तहरीफ़-ज़दा = बदला हुआ, तब्दील)

महबूब नगर हो कि, ग़ज़ल गाँव हो "राग़िब"
दस्तूर-ए-मोहब्बत नहीं, आसान कहीं का

-इफ़्तिख़ार राग़िब

No comments:

Post a Comment