Friday, October 11, 2019

कीमती सब पैरहन भी देखिए

कीमती सब पैरहन भी देखिए
और फिर अपना क़फ़न भी देखिए।

(पैरहन = वस्त्र, कपड़े)

देख कर इस जिस्म को जी भर के फिर
हो सके तो अब ये मन भी देखिए।

डूबता सूरज भी है दिलकश मगर
भोर की पहली किरन भी देखिए।

पूछिये रिश्ता मेरा फिर नींद से
पहले बिस्तर की शिकन भी देखिए।

(शिकन = सलवटें)

देखिये लब पे हंसी लेकिन कभी
जिस्म में पसरी थकन भी देखिए।

उस तरफ़ ख़्वाहिश हज़ारों मुंतज़िर
इस तरफ़ दारो रसन भी देखिए।

(मुंतज़िर = प्रतीक्षारत), (दारो रसन = फांसी का फंदा)

- विकास "वाहिद"
०९/१०/२०१९

No comments:

Post a Comment