जो कुछ हो सुनाना उसे बेशक़ सुनाइये
तकरीर ही करनी हो कहीं और जाइये
(तक़रीर = वार्तालाप, बातचीत, भाषण, वक्तव्य, बयान, वाद-विवाद, हुज्जत)
याँ महफ़िले-सुखन को सुखनवर की है तलाश
गर शौक़ आपको भी है तशरीफ़ लाइये।
(सुख़नवर = कवि, शायर)
फूलों की ज़िन्दगी तो फ़क़त चार दिन की है
काँटे चलेंगे साथ इन्हे आज़माइये।
कउओं की गवाही पे हुई हंस को फाँसी
जम्हूरियत है मुल्क में ताली बजाइये।
(जम्हूरियत = गणतंत्र, जनतंत्र, प्रजातंत्र)
रुतबे को उनके देख के कुछ सीखिये 'अमित'
सच का रिवाज ख़त्म है अब मान जाइये।
-अमिताभ त्रिपाठी ’अमित’
तकरीर ही करनी हो कहीं और जाइये
(तक़रीर = वार्तालाप, बातचीत, भाषण, वक्तव्य, बयान, वाद-विवाद, हुज्जत)
याँ महफ़िले-सुखन को सुखनवर की है तलाश
गर शौक़ आपको भी है तशरीफ़ लाइये।
(सुख़नवर = कवि, शायर)
फूलों की ज़िन्दगी तो फ़क़त चार दिन की है
काँटे चलेंगे साथ इन्हे आज़माइये।
कउओं की गवाही पे हुई हंस को फाँसी
जम्हूरियत है मुल्क में ताली बजाइये।
(जम्हूरियत = गणतंत्र, जनतंत्र, प्रजातंत्र)
रुतबे को उनके देख के कुछ सीखिये 'अमित'
सच का रिवाज ख़त्म है अब मान जाइये।
-अमिताभ त्रिपाठी ’अमित’
No comments:
Post a Comment