रोज़ ख़्वाबों में आ के चल दूँगा,
तेरी नीदों में यूँ ख़लल दूँगा ।
मैं नई शाम की अलामत हूँ,
ख़ाक सूरज के मुँह पे मल दूँगा ।
(अलामत = लक्षण, पहचान)
अब नया पैरहन ज़रूरी है,
ये बदन शाम तक बदल दूँगा ।
(पैरहन = लिबास)
अपना एहसास छोड़ जाउँगा,
तेरी तन्हाई ले के चल दूँगा ।
तुम मुझे रोज़ चिट्ठियाँ लिखना,
मैं तुम्हें रोज़ इक ग़ज़ल दूँगा ।
-आलोक श्रीवास्तव
तेरी नीदों में यूँ ख़लल दूँगा ।
मैं नई शाम की अलामत हूँ,
ख़ाक सूरज के मुँह पे मल दूँगा ।
(अलामत = लक्षण, पहचान)
अब नया पैरहन ज़रूरी है,
ये बदन शाम तक बदल दूँगा ।
(पैरहन = लिबास)
अपना एहसास छोड़ जाउँगा,
तेरी तन्हाई ले के चल दूँगा ।
तुम मुझे रोज़ चिट्ठियाँ लिखना,
मैं तुम्हें रोज़ इक ग़ज़ल दूँगा ।
-आलोक श्रीवास्तव
No comments:
Post a Comment