बह रहा है कुफ़्र का दरिया कुछ इस अंदाज़ से,
जैसे इस में कोई कश्ती आज तक डूबी न हो।
(कुफ़्र = कृतघ्नता, अकृतज्ञता)
देखना है कौनसी ऐसी क़यामत आएगी,
जो क़यामत हम ग़रीबों ने कभी देखी न हो।
-कँवल ज़ियाई
जैसे इस में कोई कश्ती आज तक डूबी न हो।
(कुफ़्र = कृतघ्नता, अकृतज्ञता)
देखना है कौनसी ऐसी क़यामत आएगी,
जो क़यामत हम ग़रीबों ने कभी देखी न हो।
-कँवल ज़ियाई
No comments:
Post a Comment