कभी-कभी मैं ये सोचता हूँ कि मुझको तेरी तलाश क्यों है
कि जब है सारे ही तार टूटे तो साज़ में इरतेआश क्यों है
(इरतेआश = कंपन)
कोई अगर पूछता ये हमसे, बताते हम गर तो क्या बताते
भला हो सब का कि ये न पूछा कि दिल पे ऐसी ख़राश क्यों है
उठाके हाथो से तुमने छोड़ा, चलो न दानिस्ता तुमने तोड़ा
अब उल्टा हमसे तो ये न पूछो कि शीशा ये पाश-पाश क्यों है
[(दानिस्ता = जान-बूझकर), (पाश-पाश = चूर-चूर)]
अजब दोराहे पे ज़िन्दगी है, कभी हवस दिल को ख़ीचती है
कभी ये शर्मिन्दगी है दिल में कि इतनी फ़िक़्रे-मआश क्यों है
(फ़िक़्रे-मआश = आजीविका की चिंता)
न फ़िक़्र् कोई न जुस्तजू है, न ख़्वाब कोई न आरज़ू है
ये शख़्स तो कब का मर चुका है, तो बेक़फ़न फ़िर ये लाश क्यों है
(जुस्तजू = खोज, तलाश)
-जावेद अख़्तर
कि जब है सारे ही तार टूटे तो साज़ में इरतेआश क्यों है
(इरतेआश = कंपन)
कोई अगर पूछता ये हमसे, बताते हम गर तो क्या बताते
भला हो सब का कि ये न पूछा कि दिल पे ऐसी ख़राश क्यों है
उठाके हाथो से तुमने छोड़ा, चलो न दानिस्ता तुमने तोड़ा
अब उल्टा हमसे तो ये न पूछो कि शीशा ये पाश-पाश क्यों है
[(दानिस्ता = जान-बूझकर), (पाश-पाश = चूर-चूर)]
अजब दोराहे पे ज़िन्दगी है, कभी हवस दिल को ख़ीचती है
कभी ये शर्मिन्दगी है दिल में कि इतनी फ़िक़्रे-मआश क्यों है
(फ़िक़्रे-मआश = आजीविका की चिंता)
न फ़िक़्र् कोई न जुस्तजू है, न ख़्वाब कोई न आरज़ू है
ये शख़्स तो कब का मर चुका है, तो बेक़फ़न फ़िर ये लाश क्यों है
(जुस्तजू = खोज, तलाश)
-जावेद अख़्तर
No comments:
Post a Comment