Friday, March 6, 2015

मैं जब शाख़ पर घर बसाने की बात करती हूँ
पसंद नहीं आती
उसे मेरी वह बात,
जब आकाश में फैले
धूप को बाँधने के स्वप्न देखती हूँ,
तो बादलों का भय दिखा जाता है वह,
उड़ने की ख़्वाहिश से पहले ही
वह चुन-चुन कर मेरे पंख गिनता है,
धरती पर भी दौड़ने को मापता है पग-पग,
और फिर जब मैं भागती हूँ,
तो पीछे से आवाज़ देता है,
मगर मैं नहीं सुनती
और अकेले जूझती हूँ,
पहनती हूँ दोष,
ओढ़ती हूँ गालियाँ,
और फिर भी सर ऊँचा कर
खुद को पहचानने की कोशिश करती हूँ
क्या वही हूँ मैं?
चट्टान, पत्थर, दीवार ...
अब कुछ असर नहीं करता...
मगर मैंने तय किये हैं रास्ते
पाई है मंज़िल
जहाँ मैं उड़ सकती हूँ,
शाख़ पर घर बसाया है मैंने
और धूप मेरी मुट्ठी में है

-मानोशी

No comments:

Post a Comment