इज़ाज़त कम थी जीने की मगर मोहलत ज़ियादा थी
हमारे पास मरने के लिए फ़ुर्सत ज़ियादा थी
तअज्जुब में तो पड़ता ही रहा है आईना अक्सर
मगर इस बार उसकी आँखों में हैरत ज़ियादा थी
बुलंदी के लिए बस अपनी ही नज़रों से गिरना था
हमारी कम-नसीबी, हम में कुछ ग़ैरत ज़ियादा थी
जवाँ होने से पहले ही बुढ़ापा आ गया हमपर
हमारी मुफ़लिसी पर उम्र की उज्लत ज़ियादा थी
(मुफ़लिसी = ग़रीबी), (उज्लत = शीघ्रता, जल्दी)
ज़माने से अलग रहकर भी मैं शामिल रहा इसमें
मिरे इन्कार में इक़रार की निय्यत ज़ियादा थी
मयस्सर मुफ़्त में थे आसमाँ के चाँद तारे तक
ज़मीं के हर खिलौने की मगर क़ीमत ज़ियादा थी
(मयस्सर = प्राप्त, उपलब्ध)
वो दिल से कम, ज़बाँ ही से ज़ियादा बात करता था
जभी उस के यहाँ गहराई काम वुसअत ज़ियादा थी
(वुसअत = विस्तार)
-राजेश रेड्डी
हमारे पास मरने के लिए फ़ुर्सत ज़ियादा थी
तअज्जुब में तो पड़ता ही रहा है आईना अक्सर
मगर इस बार उसकी आँखों में हैरत ज़ियादा थी
बुलंदी के लिए बस अपनी ही नज़रों से गिरना था
हमारी कम-नसीबी, हम में कुछ ग़ैरत ज़ियादा थी
जवाँ होने से पहले ही बुढ़ापा आ गया हमपर
हमारी मुफ़लिसी पर उम्र की उज्लत ज़ियादा थी
(मुफ़लिसी = ग़रीबी), (उज्लत = शीघ्रता, जल्दी)
ज़माने से अलग रहकर भी मैं शामिल रहा इसमें
मिरे इन्कार में इक़रार की निय्यत ज़ियादा थी
मयस्सर मुफ़्त में थे आसमाँ के चाँद तारे तक
ज़मीं के हर खिलौने की मगर क़ीमत ज़ियादा थी
(मयस्सर = प्राप्त, उपलब्ध)
वो दिल से कम, ज़बाँ ही से ज़ियादा बात करता था
जभी उस के यहाँ गहराई काम वुसअत ज़ियादा थी
(वुसअत = विस्तार)
-राजेश रेड्डी
No comments:
Post a Comment