Wednesday, August 26, 2015

फ़रेबों पर टिका तेरा हुनर बस चार दिन का है

फ़रेबों पर टिका तेरा हुनर बस चार दिन का है
बनाया है जो तूने काँचघर बस चार दिन का है

अमावस है अभी तो चांद पूनम का भी चमकेगा
न यूँ घबरा अंधेरों का असर बस चार दिन का है

हज़ारों मील लम्बे रास्ते मुझसे ये कहते हैं
ज़रा चल तो सही तेरा सफ़र बस चार दिन का है

कभी दौलत कभी ताक़त के दम पर जो सताते हैं
बता दो ये उन्हें इनका असर बस चार दिन का है

न तेरा है न मेरा है न इसका है न उसका है
कि इस दुनिया में हम सबका बसर बस चार दिन का है

उठाई खोखली बुनियाद पर क्यूँ ऊँची दीवारें
बनाया ख़ूब तूने घर मगर बस चार दिन का है

-प्रवीण शुक्ल

No comments:

Post a Comment