Wednesday, February 24, 2016

क्या अँधेरों से वही हाथ मिलाए हुए हैं

क्या अँधेरों से वही हाथ मिलाए हुए हैं
जो हथेली पे चिराग़ों को सजाए हुए हैं

रात के खौफ़ से किस दर्जा परीशाँ हैं हम
शाम से पहले चिराग़ों को सजाए हुए हैं

कोई सैलाब न आ जाए इसी खौफ़ से हम
अपनी पलकों से समुन्दर को दबाए हुए हैं

कैसे दीवार-ओ-दर-ओ-बाम की इज्ज़त होगी
अपने ही घर में अगर लोग पराए हुए हैं

(दीवार-ओ-दर-ओ-बाम = दीवारें, दरवाज़े और छत)

यूँ मेरी गोशानशीनी से शिकायत है उन्हें
जैसे वो मेरे लिए पलकें बिछाए हुए हैं

(गोशानशीनी = अकेले में रहना, एकांतवास)

एक होने नहीं देती है सियासत लेकिन
हम भी दीवार प दीवार उठाए हुए हैं

बस यही जुर्म हमारा है कि हम भी 'आलम'
अपनी आँखों में हसीं ख़्वाब सजाए हुए हैं

- आलम खुर्शीद

No comments:

Post a Comment