Friday, December 9, 2016

हर आँसू को अपने लहू करते-करते

हर आँसू को अपने लहू करते-करते
हुईं बंद आँखें वुज़ू करते-करते

मैं गुम हो गया जुस्तजू करते-करते
तुझे पा लिया तू ही तू करते-करते

(जुस्तजू = तलाश, खोज)

उधड़ता रहा पैरहन ज़िन्दगी का
कटी उम्र सारी रफू़ करते-करते

(पैरहन = लिबास)

गुज़र जाएगी क्या यूंही ज़िन्दगानी
उसी काम को हू-ब-हू करते-करते

कठिन है मगर कट ही जाएगा रस्ता
दुखों से यूंही गुफ़्तगू करते-करते

ज़माने की रुस्वाइयाँ मोल ले लीं
तिरा तज़्करा कू-ब-कू करते-करते

(रुस्वाइयाँ  = बदनामियाँ), (तज़्करा = तज़किरा = चर्चा, ज़िक्र),  (कू-ब-कू = गली गली में)

तिरी आरज़ू लेके आए थे इक दिन
चले अब तिरी आरज़ू करते-करते

हमें रश्क आता है उन शाइरों पर
कटी जिनकी जाम-ओ-सुबू करते-करते

(सुबू = शराब रखने का पात्र, मटका, घड़ा)

- राजेश रेड्डी

No comments:

Post a Comment