Tuesday, March 28, 2017

कितने भूले हुए नग़्मात सुनाने आए

कितने भूले हुए नग़्मात सुनाने आए
फिर तिरे ख़्वाब मुझे मुझ से चुराने आए

फिर धनक-रंग तमन्नाओं ने घेरा मुझ को
फिर तिरे ख़त मुझे दीवाना बनाने आए

(धनक-रंग = इंद्रधनुष के रंग)

फिर तिरी याद में आँखें हुईं शबनम शबनम
फिर वही नींद न आने के ज़माने आए

फिर तिरा ज़िक्र किया बाद-ए-सबा ने मुझ से
फिर मिरे दिल को धड़कने के बहाने आए

(बाद-ए-सबा = पूर्व से आने वाली हवा, पुरवाई)

फिर मिरे कासा-ए-ख़ाली का मुक़द्दर जागा
फिर मिरे हाथ मोहब्बत के ख़ज़ाने आए

(कासा-ए-ख़ाली = ख़ाली भिक्षापात्र)

शर्त सैलाब समोने की लगा रक्खी थी
और दो अश्क भी हम से न छुपाने आए

(सैलाब समोने = तूफ़ान को सोखना/ समेटना)

-इक़बाल अशहर

No comments:

Post a Comment