Monday, October 12, 2020

रस्ता चाहे जैसा दे

रस्ता चाहे जैसा दे
साथी लेकिन अच्छा दे

प्यार पे हँसने वालों को   
प्यार में उलझा दे

जिसमें सदियां जी लूं मैं
इक लम्हा तो ऐसा दे 

जैसा हूं वैसा ही दिखूं  
सीरत जैसा चेहरा दे 

चाहे जितने दे लेकिन  
दर्द कोई तो मीठा दे  

थोड़े दुनियादार रहें
हस्ती जी को समझा दे

-हस्तीमल हस्ती 

No comments:

Post a Comment