हर ख़ौफ़, हर ख़तर से, गुज़रना भी सीखिए
जीना है गर अज़ीज़ तो, मरना भी सीखिए
ये क्या कि डूब कर ही मिले, साहिल-ए-नजात
सैलाब-ए-ख़ूँ से पार, उतरना भी सीखिए
(साहिल-ए-नजात = मुक्ति का किनारा), (सैलाब-ए-ख़ूँ = ख़ून की बाढ़)
ऐसा न हो कि ख़्वाब ही, रह जाए ज़िंदगी
जो दिल में ठानिए उसे, करना भी सीखिए
होता है पस्तियों के, मुक़द्दर में भी उरूज
इक मौज-ए-तह-नशीं का, उभरना भी सीखिए
(पस्तियों = निम्न-स्तर), (उरूज = बुलंदी, तरक्की, उत्कर्ष, उन्नति, ऊँचाई, उत्थान), (मौज-ए-तह-नशीं = तह के नीचे की लहर)
औरों की सर्द-मेहरी का, शिकवा बजा "सहर"
ख़ुद अपने दिल को प्यार से, भरना भी सीखिए
(सर्द-मेहरी = निर्दयता), (बजा = ठीक)
- अबु मोहम्मद "सहर"
No comments:
Post a Comment