ज़िन्दगी की तलाश जारी है
इक ख़ुशी की तलाश जारी है।
हर तरफ़ ज़ुल्मतों के मौसम में
रौशनी की तलाश जारी है।
(ज़ुल्मत = अंधेरा)
इस उदासी के ढेर के नीचे
इक हँसी की तलाश जारी है।
जो बचा ले सज़ा से हाक़िम को
उस गली की तलाश जारी है।
(हाक़िम = न्यायाधिश, जज, स्वामी, मालिक, राजा, हुक्म करने वाला)
जो परख ले हमें यहां ऐसे
जौहरी की तलाश जारी है।
खो गया है कहीं कोई मुझमें
बस उसी की तलाश जारी है।
मिल गए हैं ख़ुदा कई लेकिन
आदमी की तलाश जारी है।
- विकास जोशी "वाहिद" १३/१२/१९
Good post 👍
ReplyDeleteSad Shayari for friends in hindi - sukun ka safar