Saturday, February 27, 2016

जल बुझा हूँ मैं मगर सारा जहाँ ताक में है

जल बुझा हूँ मैं मगर सारा जहाँ ताक में है
कोई तासीर तो मौजूद मिरी ख़ाक में है

(ताक = दर्शन, परीक्षा, निरीक्षण ), (तासीर = प्रभाव, असर)

खेंचती रहती है हर लम्हा मुझे अपनी तरफ़
जाने क्या चीज़ है जो पर्दा-ए-अफ़्लाक में है

(पर्दा-ए-अफ़्लाक = आसमानों का नक़ाब), (अफ़्लाक = फ़लक (आसमान) का बहुवचन)

कोई सूरत भी नहीं मिलती किसी सूरत में
कूज़ा-गर कैसा करिश्मा तिरे इस चाक में है

(कूज़ा-गर = कुम्हार, मिट्टी के बर्तन बनाने वाला)

कैसे ठहरूँ कि किसी शहर से मिलता ही नहीं
एक नक़्शा जो मिरे दीदा-ए-नमनाक में है

(दीदा-ए-नमनाक = आँसू भरी आँखें)

ये इलाका भी मगर दिल ही के ताबे ठहरा
हम समझते थे अमाँ गोशा-ए-इदराक में है

(ताबे = वशीभूत, आधीन), (अमाँ = सुरक्षा, हिफाज़त, पनाह), (गोशा-ए-इदराक = बोध/ ज्ञान की दिशा/ कोना)

क़त्ल होते हैं यहाँ नारा-ए-एलान के साथ
वज़अ-दारी तो अभी आलम-ए-सफ़्फ़ाक में है

(वज़अ-दारी = परंपरा), (आलम-ए-सफ़्फ़ाक = बेरहम/ अत्याचारी दुनिया)

कितनी चीज़ों के भला नाम तुझे गिनवाऊँ
सारी दुनिया ही तो शामिल मिरी इम्लाक में है

(इम्लाक = स्वामित्व, वस्तुओं का मालिक बनाना)

रायगाँ कोई भी शै होती नहीं है 'आलम'
ग़ौर से देखिये क्या क्या ख़स-ओ-ख़ाशाक में है

(रायगाँ = व्यर्थ, बरबाद), (ख़स-ओ-ख़ाशाक = सूखी घास और कूड़ा-करकट)

- आलम खुर्शीद

No comments:

Post a Comment