तू क्या है ये तुझको पता है
क्या है गर दुनिया ही ख़फ़ा है
मारे दुनिया तू ना मरेगा
गर तुझको अब भी जीना है
सोच रहा है दुनिया की तू
अच्छा इसने किसको कहा है
क्या खोया है सोचूं क्यूं मैं
जो रह जाए वो अच्छा है
प्यार किया था प्यार किये जा
सोच नहीं के मिलता क्या है
मिलते हैं दुनिया में कितने
तेरे जैसा कौन हुआ है
सब ख़ुश हैं तो ख़ुश हो 'रोहित'
ऐसा कर के जाता क्या है
-रोहित जैन
https://rohitler.wordpress.com/
क्या है गर दुनिया ही ख़फ़ा है
मारे दुनिया तू ना मरेगा
गर तुझको अब भी जीना है
सोच रहा है दुनिया की तू
अच्छा इसने किसको कहा है
क्या खोया है सोचूं क्यूं मैं
जो रह जाए वो अच्छा है
प्यार किया था प्यार किये जा
सोच नहीं के मिलता क्या है
मिलते हैं दुनिया में कितने
तेरे जैसा कौन हुआ है
सब ख़ुश हैं तो ख़ुश हो 'रोहित'
ऐसा कर के जाता क्या है
-रोहित जैन
https://rohitler.wordpress.com/
No comments:
Post a Comment