Friday, February 22, 2019

सितम भी करता है उस का सिला भी देता है

सितम भी करता है उस का सिला भी देता है
कि मेरे हाल पे वो मुस्कुरा भी देता है

शनावरों को उसी ने डुबो दिया शायद
जो डूबतों को किनारे लगा भी देता है

(शनावरों = तैराकों)

यही सुकूत यही दश्त-ए-जाँ का सन्नाटा
जो सुनना चाहे कोई तो सदा भी देता है

(सुकूत = मौन, चुप्पी, ख़ामोशी), (ज़िन्दगी का रेगिस्तान), (सदा  = आवाज़)

अजीब कूचा-ए-क़ातिल की रस्म है कि यहाँ
जो क़त्ल करता है वो ख़ूँ-बहा भी देता है

वो कौन है कि जलाता है दिल में शम-ए-उमीद
फिर अपने हाथ से उस को बुझा भी देता है

वो कौन है कि बनाता है नक़्श पानी पर
तो पत्थरों की लकीरें मिटा भी देता है

वो कौन है कि जो बनता है राह में दीवार
और उस के बा'द नई रह दिखा भी देता है

वो कौन है कि दिखाता है रंग रंग के ख़्वाब
अँधेरी रातों में लेकिन जगा भी देता है

वो कौन है कि ग़मों से नवाज़ता है मुझे
ग़मों को सहने का फिर हौसला भी देता है

मुझी से कोई छुपाता है राज़-ए-ग़म सर-ए-शाम
मुझी को आख़िर-ए-शब फिर बता भी देता है

(राज़-ए-ग़म = दुःख का राज़), (सर-ए-शाम = शाम के समय), (आख़िर-ए-शब = रात ख़त्म होने पर)

-मुशफ़िक़ ख़्वाजा

No comments:

Post a Comment