Showing posts with label -कवि: रमानाथ अवस्थी. Show all posts
Showing posts with label -कवि: रमानाथ अवस्थी. Show all posts

Sunday, May 17, 2015

मन

मन को वश में करो
फिर चाहे जो करो

कर्ता तो और है
रहता हर ठौर है
वह सबके साथ है
दूर नहीं पास है
तुम उसका ध्यान धरो
फिर चाहे जो करो

सोच मत बीते को
हार मत जीते को
गगन कब झुकता है
समय कब रुकता है
समय से मत लड़ो
फिर चाहे जो करो

रात वाला सपना
सवेरे कब अपना
रोज़ यह होता है
व्यर्थ क्यों रोता है
डर के मत मरो
फिर चाहे जो करो

-रमानाथ अवस्थी