उम्मीदों के बाग़ सजाकर अरमानों के फूल खिलाओ
सच्चाई के किरदारों से दिलदारों के दिल गरमाओ
तदबीरों से तक़दीरों की तस्वीरों में रंग सजाओ
सागर के मैले पानी से अम्बर भी मैला होता है
अन्दर ही जब जंग छिड़ी हो बाहर अम्न से क्या होता है
फूलों के मन की ज़ुल्मत से गुलशन भी काला होता है
(ज़ुल्मत = अन्धकार)
दिल के अंगारों में जलकर आँखों में आंसू आते हैं
अपने निर्मल पैमानों में अन्दर की ज्वाला लाते हैं
धरती पर गिरने से पहले अपना राज़ बता जाते हैं
नर्मी की गर्मी से अपने सीने के पत्थर पिघलाओ
दिल के अन्दर जो रावण है उस रावण में आग लगाओ
धुंधला हो जब मन का दर्पण फिर दर्शन से क्या होता है
जिस बंधन से बांध न टूटें उस बंधन से क्या होता है
नफ़रत का जो विष बरसाए उस सावन से क्या होता है
बदहाली को दूर भगाकर ख़ुशहाली को पास बुलाओ
दिल के अन्दर जो रावण है उस रावण में आग लगाओ
दिल के अन्दर की शक्ति से कट जाती हैं ज़ंजीरें भी
दिल के अन्दर की नर्मी से झुक जाती हैं शमशीरें भी
दिल के अन्दर की गर्मी से बन जाती हैं तक़दीरें भी
अन्दर का संसार बसाकर बाहर का संसार सजाओ
दिल के अन्दर जो रावण है उस रावण में आग लगाओ
-असरार अकबराबादी
सच्चाई के किरदारों से दिलदारों के दिल गरमाओ
तदबीरों से तक़दीरों की तस्वीरों में रंग सजाओ
ख़ुशियों का सूरज चमकाकर अंधियारों का ज़ोर घटाओ
दिल के अन्दर जो रावण है उस रावण में आग लगाओ
सागर के मैले पानी से अम्बर भी मैला होता है
अन्दर ही जब जंग छिड़ी हो बाहर अम्न से क्या होता है
फूलों के मन की ज़ुल्मत से गुलशन भी काला होता है
(ज़ुल्मत = अन्धकार)
रूहों के काले शोलों पर नेकी का अमृत बरसाओ
दिल के अन्दर जो रावण है उस रावण में आग लगाओ
दिल के अंगारों में जलकर आँखों में आंसू आते हैं
अपने निर्मल पैमानों में अन्दर की ज्वाला लाते हैं
धरती पर गिरने से पहले अपना राज़ बता जाते हैं
नर्मी की गर्मी से अपने सीने के पत्थर पिघलाओ
दिल के अन्दर जो रावण है उस रावण में आग लगाओ
धुंधला हो जब मन का दर्पण फिर दर्शन से क्या होता है
जिस बंधन से बांध न टूटें उस बंधन से क्या होता है
नफ़रत का जो विष बरसाए उस सावन से क्या होता है
बदहाली को दूर भगाकर ख़ुशहाली को पास बुलाओ
दिल के अन्दर जो रावण है उस रावण में आग लगाओ
दिल के अन्दर की शक्ति से कट जाती हैं ज़ंजीरें भी
दिल के अन्दर की नर्मी से झुक जाती हैं शमशीरें भी
दिल के अन्दर की गर्मी से बन जाती हैं तक़दीरें भी
अन्दर का संसार बसाकर बाहर का संसार सजाओ
दिल के अन्दर जो रावण है उस रावण में आग लगाओ
-असरार अकबराबादी