mir-o-ghalib
जगजीत-चित्रा जी की ग़ज़लों और नज़्मों के लिए यहाँ क्लिक करें
मीर तक़ी मीर और मिर्ज़ा ग़ालिब के चाहने वाले ये ब्लॉग भी देखें: मीर-ओ-ग़ालिब
Spiritual Science
Showing posts with label
-शायर: अब्बास ताबिश
.
Show all posts
Showing posts with label
-शायर: अब्बास ताबिश
.
Show all posts
Monday, May 11, 2020
पानी आँख में भरकर लाया जा सकता है
अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है
-अब्बास ताबिश
Thursday, October 24, 2019
हालत-ए-हिज्र में जो रक़्स नहीं कर सकता
उस के हक़ में यही बेहतर है कि पागल हो जाए
-अब्बास ताबिश
(हालत-ए-हिज्र = जुदाई की हालत) , (रक़्स = नृत्य)
Thursday, February 14, 2019
मेरा रंज-ए-मुस्तक़िल भी जैसे कम सा हो गया
मैं किसी को याद कर के ताज़ा-दम सा हो गया
अब्बास ताबिश
(रंज-ए-मुस्तक़िल = निरंतर/ चिरस्थाई दु: ख)
Saturday, February 9, 2019
हिज्र को हौसला और वस्ल को फ़ुर्सत दरकार
इक मोहब्बत के लिए एक जवानी कम है
-अब्बास ताबिश
(हिज्र = जुदाई), (वस्ल = मिलन)
Friday, February 8, 2019
मैं अपने आप में गहरा उतर गया शायद
मिरे सफ़र से अलग हो गई रवानी मिरी
-अब्बास ताबिश
(रवानी = बहाव, प्रवाह)
Thursday, February 7, 2019
बैठे रहने से तो लौ देते नहीं ये जिस्म-ओ-जाँ
जुगनुओं की चाल चलिए रौशनी बन जाइए
-अब्बास ताबिश
Wednesday, February 6, 2019
फ़क़त माल-ओ-ज़र-ए-दीवार-ओ-दर अच्छा नहीं लगता
जहाँ बच्चे नहीं होते वो घर अच्छा नहीं लगता
-अब्बास ताबिश
(माल-ओ-ज़र-ए-दीवार-ओ-दर = धन-दौलत की दीवारें और दरवाज़ा)
Tuesday, February 5, 2019
मिलती नहीं है नाव तो दरवेश की तरह
ख़ुद में उतर के पार उतर जाना चाहिए
-अब्बास ताबिश
Monday, February 4, 2019
रात को जब याद आए तेरी ख़ुशबू-ए-क़बा
तेरे क़िस्से छेड़ते हैं रात की रानी से हम
-अब्बास ताबिश
(ख़ुशबू-ए-क़बा = कपड़ों की ख़ुशबू)
झोंके के साथ छत गई दस्तक के साथ दर गया
ताज़ा हवा के शौक़ में मेरा तो सारा घर गया
-अब्बास ताबिश
Sunday, February 3, 2019
एक मुद्दत से मिरी माँ नहीं सोई 'ताबिश'
मैं ने इक बार कहा था मुझे डर लगता है
-अब्बास ताबिश
इश्क़ कर के भी खुल नहीं पाया
तेरा मेरा मुआमला क्या है
-अब्बास ताबिश
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)