Showing posts with label -शायर: सत्यपाल 'पैहम'. Show all posts
Showing posts with label -शायर: सत्यपाल 'पैहम'. Show all posts

Wednesday, July 3, 2024

अपना आलम भी अजब आलम-ए-तन्हाई है
पहलू-ए-ज़ीस्त नहीं मौत की आग़ोश नहीं
-सत्यपाल "पैहम"
 वो और होंगे जिन से ये उक़दा खुला नहीं
लेकिन मैं अपनी ज़ात से ना-आश्ना नहीं

आँसू नहीं  ग़ुरूर नहीं और हया नहीं
आँखों में है ये क्या जो मुझे सूझता नहीं

ऐ दिल ज़माने भर से तवक़्क़ो बजा नहीं
हर कोई बावफ़ा सर-ए-राह-ए-वफ़ा नहीं

अपने किए पे तुम हो पशेमान किसलिए
ये रंज-ओ-ग़म ये दर्द मेरा मस'अला नहीं

कुछ कुछ ख़याल-ए-यार में उलझा हुआ तो है
यूँ ख़ास कशमकश में ये दिल मुब्तिला नहीं

दिल तो है फिर भी दिल इसे रखिए सँभाल कर
माना कि आजकल ये किसी काम का नहीं

बाक़ी रहा न लुत्फ़ सवाल-ओ-जवाब में
हर बात पे वो कहते हैं मुझ को पता नहीं

'पैहम' को आते देख के चिढ़ते हो किसलिए
वाइज़ नहीं वो शैख़ नहीं पारसा नहीं

-सत्यपाल 'पैहम'
 उन के पीछे दिल-ए-नादान कहाँ जाता है
बन के तकलीफ़ का सामान कहाँ जाता है

नज़र अन्दाज़ न कर जोश-ए-जुनूँ देख इधर
ये रहा मेरा गिरेबान कहाँ जाता है
 - सत्यपाल 'पैहम'