Showing posts with label -शायर: रासिख़ इरफ़ानी. Show all posts
Showing posts with label -शायर: रासिख़ इरफ़ानी. Show all posts

Wednesday, May 18, 2016

साया सा इक ख़याल की पहनाइयों में था

साया सा इक ख़याल की पहनाइयों में था
साथी कोई तो रात की तन्हाइयों में था

(पहनाइ = विस्तार, विशालता)

हर ज़ख्म मेरे जिस्म का मेरा गवाह है
मैं भी शरीक अपने तमाशाइयों में था

गैरों की तोहमतों का हवाला बजा मगर
मेरा भी हाथ कुछ मिरी रुसवाइयों में था

(बजा = उचित, मुनासिब, ठीक)

टूटे हुए बदन पे लकीरों के जाल थे
क़रनों का अक्स उम्र की परछाइयों में था

(क़रनों = युगों)

गिर्दाब-ए-ग़म से कौन किसी को निकालता
हर शख़्स ग़र्क अपनी ही गहराइयों में था

(गिर्दाब-ए-ग़म = दुखों का भँवर), (ग़र्क = डूबा हुआ)

नग़मों की लय से आग सी दिल में उतर गई
सुर रुख़सती के सोज़ का शहनाइयों में था

(रुख़सती = रवानगी, प्रस्थान), (सोज़ = जलन, तपिश,कष्ट, दुःख)

'रासिख़' तमाम गाँव के सूखे पड़े थे खेत
बारिश का ज़ोर शहर की अँगनाइयों में था

-रासिख़ इरफ़ानी