Showing posts with label -शायर: लक्ष्मी खन्ना 'सुमन'. Show all posts
Showing posts with label -शायर: लक्ष्मी खन्ना 'सुमन'. Show all posts

Tuesday, January 12, 2016

है तेरा आँचल भी कुछ बहका हुआ

है तेरा आँचल भी कुछ बहका हुआ
और तूफ़ाँ दिल में भी मचला हुआ

दूर तक इक बाँसुरी की गूँज है
और हर इक स्वर भी है महका हुआ

चल उसी दरिया में कश्ती डाल दें
आजकल जो है बहुत उफना हुआ

उड रहा है बादलों के दरमियाँ
ये ज़हन अब किस कदर हल्का हुआ

हर नज़ारा क्यों नई इस राह का
लग रहा ज्यों है कहीं देखा हुआ

झूम कर गाता यक़ीनों का चमन
चाहतों की धूप में निखरा हुआ

डूबना ही है तो फिर क्या सोचना
ताल, सागर या वो इक दरिया हुआ

वो ' सुमन' चेहरा वो आँखों की हँसी
मन भ्रमर उस रूप पर पगला हुआ

-लक्ष्मी खन्ना ' सुमन'

Monday, December 21, 2015

लाल टमाटर

फूले - फूले गाल टमाटर
बिकने आये लाल टमाटर

घुल मिल कर हर इक सब्ज़ी से
करते खूब कमाल टमाटर

सूप' 'सॉस' चटनी में बुनते
स्वादों का इक जाल टमाटर

तड़के में रच कर महकाते
ढाबे वाली दाल टमाटर

फल सब्ज़ी के ठेलों बैठे
कर के ऊँचा भाल टमाटर

नन्हे - मुन्ने के लगते है
प्यारे - प्यारे गाल टमाटर

ढेरों मिनरल, कई विटामिन
कितने मालामाल टमाटर

बता रहे हैं गलियों - गलियों
महँगाई का हाल टमाटर

ख़ास स्वाद से हर सलाद को
करते 'सुमन' निहाल टमाटर

-लक्ष्मी खन्ना 'सुमन'