तूफ़ान से उलझ गए लेकर ख़ुदा का नाम
आख़िर नजात पा ही गए नाख़ुदा से हम
[(नजात = मुक्ति, छुटकारा), (नाख़ुदा = मल्लाह, नाविक)]
पहला सा वह जुनूने-मुहब्बत नहीं रहा
कुछ-कुछ सम्भल गए हैं तुम्हारी दुआ से हम
खूँ-ए-वफ़ा मिली दिले-दर्द-आशना मिला
क्या रह गया है और जो माँगें ख़ुदा से हम
[(खूँ-ए-वफ़ा = वफ़ा करने का स्वभाव), (दिले-दर्द-आशना = मित्र जैसा दिल का दर्द)]
पाए-तलब भी तेज था मंज़िल भी थी क़रीब
लेकिन नजात पा न सके रहनुमाँ से हम
-अर्श मलसियानी
आख़िर नजात पा ही गए नाख़ुदा से हम
[(नजात = मुक्ति, छुटकारा), (नाख़ुदा = मल्लाह, नाविक)]
पहला सा वह जुनूने-मुहब्बत नहीं रहा
कुछ-कुछ सम्भल गए हैं तुम्हारी दुआ से हम
खूँ-ए-वफ़ा मिली दिले-दर्द-आशना मिला
क्या रह गया है और जो माँगें ख़ुदा से हम
[(खूँ-ए-वफ़ा = वफ़ा करने का स्वभाव), (दिले-दर्द-आशना = मित्र जैसा दिल का दर्द)]
पाए-तलब भी तेज था मंज़िल भी थी क़रीब
लेकिन नजात पा न सके रहनुमाँ से हम
-अर्श मलसियानी
No comments:
Post a Comment