कहकहे भी कमाल करते हैं
आंसुओं से सवाल करते हैं
ऐसे पत्थर भी हैं यहां जिनकी
आईने देखभाल करते हैं
कद्र लम्हों की जो नहीं करते
जिंदगी भर मलाल करते हैं
जिनकी तारीख पर निगाहें हैं
फैसले बेमिसाल करते हैं
सब्र करना जिन्हें नहीं आता
ग़म उन्हें ही निढाल करते हैं
प्यार है एक खूबसूरत शेर
शरहे हिज्रो विसाल करते हैं
हम किसी भी ख़याल में हों मगर
वो हमारा ख़याल करते हैं
-नजर एटवी
आंसुओं से सवाल करते हैं
ऐसे पत्थर भी हैं यहां जिनकी
आईने देखभाल करते हैं
कद्र लम्हों की जो नहीं करते
जिंदगी भर मलाल करते हैं
जिनकी तारीख पर निगाहें हैं
फैसले बेमिसाल करते हैं
सब्र करना जिन्हें नहीं आता
ग़म उन्हें ही निढाल करते हैं
प्यार है एक खूबसूरत शेर
शरहे हिज्रो विसाल करते हैं
हम किसी भी ख़याल में हों मगर
वो हमारा ख़याल करते हैं
-नजर एटवी
No comments:
Post a Comment