तुम सोच रहे हो बस, बादल की उड़ानों तक,
मेरी तो निगाहें हैं सूरज के ठिकानों तक।
टूटे हुए ख़्वाबों की एक लम्बी कहानी है,
शीशे की हवेली से पत्थर के मकानों तक।
दिल आम नहीं करता अहसास की ख़ुशबू को,
बेकार ही लाए हम चाहत को ज़ुबानों तक।
उम्मीद के साए हैं जो फूल बिछाए हैं
इस दिल के दरीचे से आँखों की मचानों तक।
लोबान का सौंधापन, चंदन की महक में है,
मंदिर का तरन्नुम है, मस्जिद की अज़ानों तक।
ख़ुशबू-सा जो बिखरा है सब उसका करिश्मा है,
मंदिर का तरन्नुम है, मस्जिद की अज़ानों तक।
इक ऎसी अदालत है, जो रुह परखती है,
महदूद नहीं रहती वो सिर्फ़ बयानों तक।
(महदूद = सीमित, जिसकी हद बाँध दी गई हो)
हर वक़्त फ़िज़ाओं में, महसूस करोगे तुम,
मैं प्यार की ख़ुशबू हूँ, महकूंगा ज़मानों तक।
-आलोक श्रीवास्तव
https://www.youtube.com/watch?v=JD0Ar9eY5OY&feature=youtu.be&fbclid=IwAR2t4H5R0i6uR-ZGBUY5_KDbgCTUr46p3JZHnK6B707X0VLixr3xz4GtLD0
मेरी तो निगाहें हैं सूरज के ठिकानों तक।
टूटे हुए ख़्वाबों की एक लम्बी कहानी है,
शीशे की हवेली से पत्थर के मकानों तक।
दिल आम नहीं करता अहसास की ख़ुशबू को,
बेकार ही लाए हम चाहत को ज़ुबानों तक।
उम्मीद के साए हैं जो फूल बिछाए हैं
इस दिल के दरीचे से आँखों की मचानों तक।
लोबान का सौंधापन, चंदन की महक में है,
मंदिर का तरन्नुम है, मस्जिद की अज़ानों तक।
ख़ुशबू-सा जो बिखरा है सब उसका करिश्मा है,
मंदिर का तरन्नुम है, मस्जिद की अज़ानों तक।
इक ऎसी अदालत है, जो रुह परखती है,
महदूद नहीं रहती वो सिर्फ़ बयानों तक।
(महदूद = सीमित, जिसकी हद बाँध दी गई हो)
हर वक़्त फ़िज़ाओं में, महसूस करोगे तुम,
मैं प्यार की ख़ुशबू हूँ, महकूंगा ज़मानों तक।
-आलोक श्रीवास्तव
https://www.youtube.com/watch?v=JD0Ar9eY5OY&feature=youtu.be&fbclid=IwAR2t4H5R0i6uR-ZGBUY5_KDbgCTUr46p3JZHnK6B707X0VLixr3xz4GtLD0
No comments:
Post a Comment