Tuesday, May 14, 2013

बुझ गया दिल हयात बाक़ी है
छुप गया चाँद रात बाक़ी है

हाले-दिल उन से कह चुके सौ बार
अब भी कहने की बात बाक़ी है

रात बाक़ी थी जब वो बिछड़े थे
कट गई उम्र रात बाक़ी है

इश्क़ में हम निभा चुके सबसे 'ख़ुमार'
बस एक ज़ालिम हयात बाक़ी है
-ख़ुमार बाराबंकवी

(हयात = जीवन)

No comments:

Post a Comment