शहर हर रोज हादिसा लाया
जान अपनी मैं फिर बचा लाया ॥
मुफ़लिसी में बिके हुए कंगन
आज बाज़ार से उठा लाया ||
ख़त लिखा था तुम्हें जवानी में
कल जवाब उसका डाकिया लाया ॥
और थोड़ी सी बढ़ गयी साँसें
एक बच्चे को मैं घुमा लाया ||
देखकर फेर दी नज़र उसने
वक़्त कैसा ये, फ़ासला लाया ||
लाख कोशिश करो बिछुड़ने की
"फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लाया" ||
रात चुप थी, सितारे भी गुमसुम
चाँद जलती हुई शमा लाया ॥
-आशीष नैथानी 'सलिल'
जान अपनी मैं फिर बचा लाया ॥
मुफ़लिसी में बिके हुए कंगन
आज बाज़ार से उठा लाया ||
ख़त लिखा था तुम्हें जवानी में
कल जवाब उसका डाकिया लाया ॥
और थोड़ी सी बढ़ गयी साँसें
एक बच्चे को मैं घुमा लाया ||
देखकर फेर दी नज़र उसने
वक़्त कैसा ये, फ़ासला लाया ||
लाख कोशिश करो बिछुड़ने की
"फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लाया" ||
रात चुप थी, सितारे भी गुमसुम
चाँद जलती हुई शमा लाया ॥
-आशीष नैथानी 'सलिल'
No comments:
Post a Comment