बहते दरिया को सलीका ए रवानी न बता
मैं समंदर हूँ मुझे झील का पानी न बता
(सलीका = तरीका, ढंग, तमीज़), (रवानी = बहाव, प्रवाह)
सिलसिलेवार खुली मुझ पे हक़ीक़त तेरी
ये अलग बात है तुझको थी छुपानी, न बता
मेरी आँखों मे कई ख़्वाब जगे हैं अब तक
इस घड़ी तू मुझे परियों की कहानी न बता
ये नही शै जो किताबों से समझ में आए
इश्क़ महसूस तो कर सिर्फ मआनी न बता
(शै = वस्तु, पदार्थ, चीज़), (मआनी = अर्थ, मतलब, माने)
सबको मालूम है अंजामे मुहब्बत क्या है
तू 'मलंग' अपना कभी हाले-जवानी न बता
-सुधीर बल्लेवार 'मलंग'
मैं समंदर हूँ मुझे झील का पानी न बता
(सलीका = तरीका, ढंग, तमीज़), (रवानी = बहाव, प्रवाह)
सिलसिलेवार खुली मुझ पे हक़ीक़त तेरी
ये अलग बात है तुझको थी छुपानी, न बता
मेरी आँखों मे कई ख़्वाब जगे हैं अब तक
इस घड़ी तू मुझे परियों की कहानी न बता
ये नही शै जो किताबों से समझ में आए
इश्क़ महसूस तो कर सिर्फ मआनी न बता
(शै = वस्तु, पदार्थ, चीज़), (मआनी = अर्थ, मतलब, माने)
सबको मालूम है अंजामे मुहब्बत क्या है
तू 'मलंग' अपना कभी हाले-जवानी न बता
-सुधीर बल्लेवार 'मलंग'
No comments:
Post a Comment