चमकती चीज़ को सोना समझ कर
बहुत पछताये किसको क्या समझ कर
न जाने कितनी सारी बेड़ियों को
पहन लेते हैं हम गहना समझ कर
हमारी प्यास की शिद्दत न पूछो
समुन्दर पी गये क़तरा समझ कर
(शिद्दत = तीव्रता), (क़तरा = कण, बूँद)
समुन्दर के ख़ज़ाने मुंतज़िर थे
हमीं उतरे नहीं गहरा समझ कर
(मुंतज़िर = प्रतीक्षारत)
भँवर तक हमको पहुँचाया उसी ने
जिसे थामे थे हम तिनका समझ कर
-राजेश रेड्डी
बहुत पछताये किसको क्या समझ कर
न जाने कितनी सारी बेड़ियों को
पहन लेते हैं हम गहना समझ कर
हमारी प्यास की शिद्दत न पूछो
समुन्दर पी गये क़तरा समझ कर
(शिद्दत = तीव्रता), (क़तरा = कण, बूँद)
समुन्दर के ख़ज़ाने मुंतज़िर थे
हमीं उतरे नहीं गहरा समझ कर
(मुंतज़िर = प्रतीक्षारत)
भँवर तक हमको पहुँचाया उसी ने
जिसे थामे थे हम तिनका समझ कर
-राजेश रेड्डी
No comments:
Post a Comment