Friday, July 5, 2013

कभी दोस्ती के सितम देखते हैं

कभी दोस्ती के सितम देखते हैं
कभी दुश्मनी के करम देखते हैं

कोई चेहरा नूरे-मसर्रत से रोशन
किसी पर हज़ारों अलम देखते हैं

(नूरे-मसर्रत = हर्ष/ आनंद का प्रकाश), (अलम = दुःख, रंज, ग़म)

अगर सच कहा हम ने तुम रो पडोगे
न पूछों कि हम कितने ग़म देखते हैं

गरज़ उनकी देखी मदद करना देखा
और अब टूटता हर भरम देखते हैं

ज़ुबाँ खोलता है यहां कौन देखें
हक़ीक़त में कितना है दम देखते हैं

उन्हें हर सफ़र में भटकना पडा है
जो नक्शा न नक्शे-क़दम देखते हैं

यूँ ही ताका-झाँकी तो आदत नहीं है
मगर इक नज़र कम से कम देखते हैं

थी ज़िंदादिली जिन की फ़ितरत में यारों!
'यक़ीन' उन की आँखों को नम देखते हैं
-पुरुषोत्तम 'यक़ीन'

No comments:

Post a Comment