Saturday, December 7, 2013

जो बाग़ के फूलों की हिफ़ाज़त नहीं करते

जो बाग़ के फूलों की हिफ़ाज़त नहीं करते
हम ऐसे उजालों की हिमायत नहीं करते

जूड़े में ही सजने का फ़क़त शौक़ है जिनको
हम ऐसे गुलाबों से मुहब्बत नहीं करते

ज़िंदा हैं मेरे शहर में क्यों ज़ुल्म अभी तक
मुंसिफ तो गुनाहों की वकालत नहीं करते

(मुंसिफ़ = इन्साफ या न्याय करने वाला)

होने लगी शालाओं में ये कैसी पढ़ाई
अब बच्चे बुज़ुर्गों की भी इज़्ज़त नहीं करते

-हस्तीमल 'हस्ती'

No comments:

Post a Comment