कभी शेर-ओ-नग़मा बनके कभी आँसूओ में ढल के
वो मुझे मिले तो लेकिन, मिले सूरतें बदल के
कि वफ़ा की सख़्त राहें, कि तुम्हारे पाँव नाज़ुक
न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ-साथ चल के
न तो होश से ताल्लुक न जूनूँ से आशनाई
ये कहाँ पहुँच गये हम तेरी बज़्म से निकल के
-ख़ुमार बाराबंकवी
वो मुझे मिले तो लेकिन, मिले सूरतें बदल के
कि वफ़ा की सख़्त राहें, कि तुम्हारे पाँव नाज़ुक
न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ-साथ चल के
न तो होश से ताल्लुक न जूनूँ से आशनाई
ये कहाँ पहुँच गये हम तेरी बज़्म से निकल के
-ख़ुमार बाराबंकवी
No comments:
Post a Comment