वो हमें जिस कदर आज़माते रहे
अपनी ही मुश्किलो को बढ़ाते रहे
प्यार से उनका इनकार बरहक़ मगर
उनके लब किसलिए थरथराते रहे
(बरहक़ = जो हक़ पर हो, ठीक, उचित)
याद करने पर भी दोस्त आए न याद
दोस्तो के करम याद आते रहे
बाद-ए-तौबा ये आलम रहा मुद्दतों
हाथ बेजाम भी लब तक आते रहे
-ख़ुमार बाराबंकवी
अपनी ही मुश्किलो को बढ़ाते रहे
प्यार से उनका इनकार बरहक़ मगर
उनके लब किसलिए थरथराते रहे
(बरहक़ = जो हक़ पर हो, ठीक, उचित)
याद करने पर भी दोस्त आए न याद
दोस्तो के करम याद आते रहे
बाद-ए-तौबा ये आलम रहा मुद्दतों
हाथ बेजाम भी लब तक आते रहे
-ख़ुमार बाराबंकवी
No comments:
Post a Comment