मुहब्बत ऐसा नग़मा है
ज़रा भी झोल हो लय में
तो सुर कायम नहीं होता
मुहब्बत ऐसा शोला है
हवा जैसी भी चलती हो
कभी मद्धम नहीं होता
मुहब्बत ऐसा रिश्ता है
के जिसमे बंधने वालों के
दिलों में ग़म नहीं होता
मुहब्बत ऐसा पौधा है
जो तब भी सब्ज़ रहता है
के जब मौसम नहीं होता
(सब्ज़ = हरा)
मुहब्बत ऐसा रास्ता है
अगर पैरों में लर्ज़िश हो
तो ये महरम नहीं होता
(लर्ज़िश = कंपकंपी, थरथराहट), (महरम = अंतरंग मित्र, सुपरिचित)
मुहब्बत ऐसा दरिया है
के बारिश रूठ भी जाये
तो पानी कम नहीं होता
-अमजद इस्लाम अमजद
ज़रा भी झोल हो लय में
तो सुर कायम नहीं होता
मुहब्बत ऐसा शोला है
हवा जैसी भी चलती हो
कभी मद्धम नहीं होता
मुहब्बत ऐसा रिश्ता है
के जिसमे बंधने वालों के
दिलों में ग़म नहीं होता
मुहब्बत ऐसा पौधा है
जो तब भी सब्ज़ रहता है
के जब मौसम नहीं होता
(सब्ज़ = हरा)
मुहब्बत ऐसा रास्ता है
अगर पैरों में लर्ज़िश हो
तो ये महरम नहीं होता
(लर्ज़िश = कंपकंपी, थरथराहट), (महरम = अंतरंग मित्र, सुपरिचित)
मुहब्बत ऐसा दरिया है
के बारिश रूठ भी जाये
तो पानी कम नहीं होता
-अमजद इस्लाम अमजद
No comments:
Post a Comment