Saturday, May 23, 2015

जूठा पत्ता

रामकृष्ण और रमण
रोग की यातना दोनों ने सही थी ।
मगर अपने अंतिम दिनों में
महर्षि ने एक बात कही थी ।

जीवन भोज है
शरीर केले का पत्ता है ।

इस पत्ते पर आदमी
भोजन तो बड़े प्रेम से करता है ।
लेकिन खाना ख़त्म होते ही
वह उसे फेंक देता है ।

जूठा पत्ता भी कभी कोई
सँभाल कर धरता है ।   

-रामधारी सिंह 'दिनकर'

पुस्तक: भग्न वीणा 

No comments:

Post a Comment