जिस शख्स को ग़म अपने भुलाने नहीं आते
उसके लिए ख़ुशियों के ज़माने नहीं आते
कतरा के न चलिए कभी पथरीली डगर से
आसान सी राहों में खज़ाने नहीं आते
मुश्किल में फ़कत ग़ैर ही दुश्मन नहीं बनते
अपने भी तो अपनों को बचाने नहीं आते
आ जाए अगर वक़्त तो है जान भी हाज़िर
हम उनमें से हैं जिनको बहाने नहीं आते
मैं इसलिए हर शख्स की नज़रों में बुरा हूँ
बस मुझको मेरे ऐब छुपाने नहीं आते
- हस्तीमल हस्ती
उसके लिए ख़ुशियों के ज़माने नहीं आते
कतरा के न चलिए कभी पथरीली डगर से
आसान सी राहों में खज़ाने नहीं आते
मुश्किल में फ़कत ग़ैर ही दुश्मन नहीं बनते
अपने भी तो अपनों को बचाने नहीं आते
आ जाए अगर वक़्त तो है जान भी हाज़िर
हम उनमें से हैं जिनको बहाने नहीं आते
मैं इसलिए हर शख्स की नज़रों में बुरा हूँ
बस मुझको मेरे ऐब छुपाने नहीं आते
- हस्तीमल हस्ती
No comments:
Post a Comment